झांसी। बुन्देलखण्ड लिट्रेचर फेस्टिवल के तत्वावधान में गुरुवार को एक विशेष साहित्यिक आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार और चर्चित लेखक डॉ. रहीस सिंह की नवीनतम और बहुचर्चित पुस्तक “कैकेयी के राम” का भव्य विमोचन किया जाएगा।
आयोजन 25 सितम्बर, गुरुवार को शाम 4 से 6 बजे तक झाँसी के होटल लेमन ट्री में होगा। पुस्तक विमोचन के साथ साहित्यकारों और पाठकों की सहभागिता से एक संवादात्मक चर्चा भी आयोजित की जाएगी, जिसमें इस कृति के साहित्यिक और सामाजिक सरोकारों पर विचार-विमर्श होगा।
आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन न केवल एक पुस्तक के विमोचन तक सीमित रहेगा, बल्कि विचारों के आदान-प्रदान और साहित्यिक संवाद की एक नई दिशा भी देगा। साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति इस अवसर को और भी विशेष बनाएगी।












