हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने की आशंका

झांसी। जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फ़ैल गई जब प्रसिद्ध सिद्ध मनसिल माता मंदिर के निकट बनी एक झोपड़ी में युवक का शव रस्सी से लटका हुआ मिला। जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और चर्चा का बाजार गर्म हो गया।

मृतक की पहचान राजकुमार कुशवाहा निवासी निगोनाखेरा, के रूप में हुई है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक के साथ एक दिन पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। परिजनों का कहना है कि राजकुमार की हत्या कर उसे रस्सी से लटका दिया गया है।

सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मौत के कारण की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद स्पष्ट होगी।