डीएलडब्ल्य मजदूर संघ ने 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

बनारस। भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के दो दिवसीय काशी प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को बरेका भ्रमण के दौरान डीएलडब्ल्यू मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं से मिले। डीएलडब्ल्यू मजदूर संघ ने 16 सूत्रीय मांग रेल मंत्री को सौंपा।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से बरेका में वंदेभारत ट्रेन का निर्माण करना, बरेका में पदों के सरेंडर एवं स्थानांतरण पर तत्काल रोक लगाने, 2004 के पूर्व अप्रेंटिस प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में लाने, बरेका में कार्यरत टाइम कीपर के कैडर को अपग्रेडेशन का लाभ दिया जाने, लेखा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के पदोन्नति एवं अपग्रेडेशन पॉलिसी बरेका में अन्य विभागों की तरह लागू करने, प्रशासन भवन के सामने बंद पड़े रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर फुट ब्रिज बनाने, प्रशासन भवन के तीन गेटों में से दो गेटों को पूर्व की भाती खोले जाने, बरेका में होलीडे होम बनाने, सूर्य सरोवर पर पूर्व की भाती अंतिम संस्कार से संबंधित क्रिया कर्म करने, कृषक एक्सप्रेस को बनारस रेलवे स्टेशन से पूर्व की भांती संचालित करने, बरेका इंटर कॉलेज में स्थाई शिक्षकों की बहाली करने, बरेका हॉस्पिटल को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाए जाने के लिए तथा बरेका में टाइप 2 टाइप 3 टाइप 4 के क्वार्टरों की संख्या बढ़ाने की मांग के साथ अन्य मांग शामिल हैं।

डीएलडब्ल्यू मजदूर संघ के इस प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से राधाबल्लभ त्रिपाठी संगठन मंत्री बीआरएमएस के नेतृत्व में डीएलडब्ल्यू मजदूर संघ के महामंत्री कृष्ण मोहन तिवारी, विभाग प्रमुख काशी राकेश पाण्डेय, नवीन सिन्हा कार्यकारी अध्यक्ष, राहुल पाण्डेय उपाध्यक्ष, अश्विनी यादव उपाध्यक्ष, के सी पाण्डेय, श्याम मोहन, सुरेश सिन्हा, आनंद सिंह, रोहित अलमादी, अंकित, सतीश पाठक, रितेश सिंह, दीपक पटेल, राहुल शर्मा, अनुराग, संतोष तिवारी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।