अब रीलबाज को तलाश रही आरपीएफ
झांसी। सोशल मीडिया पर लाइक बटोरने के चक्कर में रीलबाज ने अजीबोगरीब हरकत की सारी हदें पार कर दीं। युवक ने चलती ट्रेन में बाल्टी से नहाने का वीडियो बना कर वायरल कर दिया। अब आरपीएफ इस रीलबाज की तलाश में सक्रिय हो गयी है।
जानकारी के अनुसार, मोंठ कस्बे का रहने वाला यह युवक रील बनाने का शौकीन है और आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अजीबोगरीब वीडियो डालता रहता है। लेकिन इस बार उसने जो किया, वह किसी को भी हैरान कर सकता है।
दरअसल एक ट्रेन में कोच में रीलबाज अपने साथी के साथ एक बाल्टी, मग और पानी की बोतल लेकर सवार हो गया। ट्रेन के एक कोच में गेट के पास उसने बाल्टी में पानी डाला और अर्धनग्न होकर नहाने लगा। इस दौरान उसका साथी मोबाइल कैमरे से नहाने का पूरा वीडियो शूट करता रहा।
ट्रेन के यात्रियों ने जब युवक को इस हरकत में देखा, तो हैरान रह गए। कुछ यात्रियों ने विरोध भी किया, लेकिन युवक वीडियो शूट में इतना मग्न था कि उसने किसी की परवाह नहीं की और रील बना कर रफूचक्कर हो गया, किन्तु को सुरक्षा कर्मी वहां दिखाई नहीं दिया।
युवक ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ‘मोंठ कॉमेडी वीडियोज’ पर पोस्ट कर दिया, जिसमें उसने फिल्मी गाना और स्लो-मोशन इफेक्ट भी जोड़ा। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रेल प्रशासन हरकत में आ गया। अब यह जांच की जा रही है कि यह क्रियाकलाप किस ट्रेन का है। आरपीएफ द्वारा रीलबाज की तलाश की जा रही है।











