झांसी। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ कारखाना मंडल के अंतर्गत शाखा नंबर एक का अधिवेशन शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सभा में अतिथि के रूप में बीएमएस के विभाग प्रमुख चंद्रकांत चतुर्वेदी, जोनल अध्यक्ष हेमंत कुमार विश्वकर्मा एवं मण्डल संगठन मंत्री आर के ठाकुरानी, कारखाना मण्डल सचिव दयानिधि मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव श्री रविकांत अग्निहोत्री ने किया l

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, भगवान विश्वकर्मा और भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक श्रधेय दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं श्रमिक गीत गाकर किया गया। मुख्य वक्ताओं ने संगठन की रीति नीति के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उसके बाद शाखा नंबर 02 के कार्यकारी अध्यक्ष के द्वारा पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए, नई कार्यकारिणी के चुनाव हेतु चुनाव अधिकारी नामित किए गए।

चुनाव उपरांत नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें निम्नलिखित को निम्न जिम्मेदारियां दी गईl रविकांत अग्निहोत्री सचिव, हेमंत नायक अध्यक्ष, कुलदीप नायक कार्यकारी अध्यक्ष, नीरज प्रजापति एवं सुखमाल जैन उपाध्यक्ष, ज्योति खरे, अंशुल जैन एवम अनूप श्रीवास सहायक सचिव, रविनेश पटेल संगठन मंत्री तथा ब्रजेश कुमार, पंकज देवधर, राजेंद्र पाल, अनूप शर्मा, रमेश चंद्र पटेल, संदीप पाल, श्रवण कुमार, रविकांत वर्मा, कपिल पाठक एवम अमित राजपूत को कार्य समिति सदस्य के रूप में नामित किया गयाl अंत में दयानिधि मिश्रा ने आभार जताते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कीl

इस अवसर पर मुख्य रूप से संतोष राठौड़, पंकज पांडेय, संदीप दत्त, लोकेश सिंह, सर्वेश कुमार, मनीष खरे, यक्षेश सानोरिया, विवेक कुणाल,निसार खान, नीरज इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।