डबरा-अनंतपेठ -आंतरी खंड में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग का कार्य पूर्ण 

झांसी । 31 मई को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (C&G), मंडल परिचालन प्रबंधक गुड्स, सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक के सफल प्रयासों से डबरा-अनंतपेठ -आंतरी खंड में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग का कार्य संरक्षापूर्वक एवं बिना किसी अतिरिक्त विलंबन के संपन्न किया गया ।

डबरा स्टेशन पर RCM(री कनेक्शन मेमो ) 16:30 तथा अनंतपेठ व आंतरी स्टेशन पर RCM(री कनेक्शन मेमो )16:40 पर प्राप्त हुआ। डाउन दिशा में प्रथम गाड़ी 12137 तथा अप दिशा में प्रथम गाड़ी E/BOXN(DN-427) आटोमेटिक सिग्नलिंग पर चलाई गई।

ज्ञात हो कि उपरोक्त आधुनिक प्रणाली से लाइन कैपेसिटी में वृद्धि होगी और परिचालन सुगम होगा | अभी इस खंड में दो स्टेशनों के बीच  केवल एक ही गाडी का संचालन पूर्ण ब्लॉक पद्धति में हुआ करता है अब ऑटोमेटिक सिगनलिंग से एक ब्लॉक क्षेत्र में  एक से अधिक गाड़ियों का संचालन संभव होगा ।