झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि झांसी मंडल के अंतर्गत खजुराहो स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के कमीशनिंग एवं ललितपुर–महोबा लाइन के बीच कॉर्ड लाइन कनेक्शन कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना प्रस्तावित है। यह कार्य 09 से 18 नवम्बर तक किया जाएगा। एनआई कार्य के दौरान यात्रियों की सुरक्षा एवं कार्य निष्पादन को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
11.11. 2025 को निम्नलिखित ट्रेनों को निरस्त किया गया है
1 खजुराहो से ललितपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 64647,
2.ललितपुर से खजुराहो जाने वाली ट्रेन संख्या 64648,
3.महोबा से खजुराहो जाने वाली ट्रेन संख्या 64649
4. खजुराहो से महोबा जाने वाली ट्रेन संख्या 64650
इसके अतिरिक्त 10.11. 2025 को दो ट्रेनों को नियमन के तहत चलाया जाएगा। दादर से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 01027 तथा भोपाल से खजुराहो जाने वाली ट्रेन संख्या 22163 को ललितपुर– महाराजा छत्रसाल छतरपुर सेक्शन में 15 मिनट का नियमन किया गया है।
यात्रियों से अनुरोध है कि इस अवधि में यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी आईआरसीटीसी, एनटीईएस या पीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त कर लें।












