बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के सामने घटना से सनसनी,  छात्रा की हालत गंभीर

झांसी। झांसी कानपुर मार्ग पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पास रविवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बैग लादे एक युवक ने एमबीए की एक छात्रा को गोली मार दी और फिर खुद की कनपटी में गोली मार कर खुदकुशी कर ली। दोनों को रक्त रंजित हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया, युवती का गंभीर हालत में उपचार किया जा रहा है।

रविवार दोपहर लगभग सवा दो बजे घटित इस घटना के संबंध में बताया गया है कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पास पीठ पर बैग लादे युवक और युवती के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। बातचीत के दौरान देखते ही देखते युवक ने अचानक तमंचा निकाला और युवती के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवती फुटपाथ पर गिर कर तडपने लगी। इसके बाद युवक ने खुद के कनपटी पर गोली दाग ली और वह भी निकट ही गिर गया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी सिटी, सीओ सिटी, नवाबाद थाना प्रभारी और फोर्स मौके पर पहुंची। रक्त रंजित युवक और युवती को तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवती की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी है।

युवक को सिर में गोली लगी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, युवती को सीने में गोली लगी है, जिससे काफी खून बह गया। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत बेहद गंभीर है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा व दो खोखा कारतूस बरामद किये हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

पुलिस की शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। आरोपी युवक की शिनाख्त मनीष साहू और छात्रा की पहचान कृतिका के रूप में हुई है। एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा की उम्र 22 वर्ष है और आरोपी युवक की उम्र 26 वर्ष थी। पुलिस के अनुसार, ललितपुर में शहर कोतवाली के तालाबपुरा मोहल्ले की निवासी कृतिका पुत्री गौरी शंकर चौबे ने इसी वर्ष विवि में एडमिशन लिया था। कृतिका तीन बहनों में दूसरे नंबर की है। वहीं, मनीष साहू पुत्र बिहारी लाल भी तालाबपुरा मोहल्ले का रहने वाला था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.बी.जी.टी.एस मूर्ति ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवक ने निजी कारणों से युवती को गोली मारी और फिर खुद को गोली से घायल कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल भिजवाया। युवक की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि युवती का इलाज जारी है। दोनों को एक-एक गोली लगी है। मौके से तमंचा बरामद हुआ है।