कार व वाहनों से खेलने पहुंचे, दरोगा ने घर की कुंड़ी बंद कर फोर्स बुलाई, 6.10 लाख रुपए बरामद
झांसी। जिलाधिकारी के ऑफिस से चंद कदम दूर कालोनी में जुआ के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर 18 रसूखदारों को दबोच कर 6.10 लाख रुपए बरामद कर लिये। यहां रसूखदार अपनी गाडियों से जुआ खेलने पहुंचे थे। इन जुआरियों की पैरवी के लिए देर रात तक नवाबाद थाने के बाहर जमावड़ा लगा रहा, किंतु किसी की एक नहीं चली।
दरअसल जिलाधिकारी के ऑफिस के सामने बने मॉल के पीछे कालोनी में राजेंद्र राय के मकान में काफी समय से जुआ चल रहा था। यहां पहुंचने वाले बड़े-बड़े रसूखदार बड़े-बड़े दांव लगते थे। इसकी सूचना पुलिस को कई दिनों से मिल रही थी। मंगलवार रात को भी पुलिस को मुखबिर से बड़ा जुआ खेले जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। तब राजेंद्र राय के मकान में बने एक बड़े कमरे में जुआ खेला जा रहा था। जुआरियों की संख्या ज्यादा थी, जबकि पुलिस कम थी। ऐसे में दरोगा ने समझदारी का परिचय देते हुए कमरे की बाहर से कुंड़ी लगा दी। इससे जुआरियों में खलबली मच गई।
सूचना मिलने पर सीओ सिटी रामवीर सिंह अतिरिक्त फोर्स को लेकर पहुंच गए। इसके बाद 18 जुआरियों को अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने जुआरियों से छह लाख दस हजार रुपए, एक फॉर्च्यूनर गाड़ी, 6 दोपहिया वाहन, ताश के पत्ते आदि बरामद किया गया है। फॉर्च्यूनर कार ट्रांसपोर्टर रोहित गुप्ता की है। सभी आरोपी कारोबारी हैं। मंगलवार को बाजार बंद होने के कारण सभी जुआ खेलने पहुंचे थे।
एसपी सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि 18 आरोपियों को अरेस्ट कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के नाम –
• रोहित सोनी पुत्र रवि सोनी निवासी न्यू ध्यानचंद, सीपरी बाजार
• अशोक कुशवाहा पुत्र कालका प्रसाद निवासी मेहंदी बाग
• अजय अग्रवाल पुत्र रामनारायण निवासी मिशन कम्पाउंड
अंकुर अग्रवाल पुत्र मुन्नालाल निवासी घासमंडी
• शेखी गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता निवासी चतुरयाना मोहल्ला, बड़ा बाजार
ऋषभ साहू पुत्र धनश्याम साहू निवासी बड़ा गेट बाहर
राहुल गुप्ता पुत्र रतनलाल निवासी डरु भौंडेला, कोतवाली
• सतीश गुप्ता पुत्र बालकिशन निवासी जवाहर चौक, कोतवाली
• हिमांशु राय पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी बाहर ओरछा गेट
• रोहित गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता निवासी सीपरी बाजार
• सुरेंद्र सोनी पुत्र बालमुकुंद निवासी नरिया बाजार
• नीरज चौरसिया पुत्र श्रीराम चौरसिया निवासी चौधरयाना मोहल्ला, बड़ा बाजार
• अंकित गुप्ता पुत्र श्याम सुंदर निवासी नारायण बाग
• गोपाल गुप्ता पुत्र रामशरण गुप्ता निवासी ओम शांत नगर
रजत रायकवार पुत्र प्रेम प्रकाश निवासी मनोज की आटा चक्की नवाबाद
• शिवम अग्रवाल पुत्र रमेश अग्रवाल निवासी सूजेखां की खिड़की अंदर
• श्यामसुंदर गुप्ता पुत्र प्रेमनारायण निवासी हजरयाना, कोतवाली
• जितेंद्र कुमार अग्रवाल पुत्र मुन्नालाल निवासी सुभाषगंज