झांसी। झांसी – शिवपुरी हाईवे पर झुंड बनाकर घूम रहे अन्ना मवेशी आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनते जा रहे हैं, किंतु इस पर नेशनल हाईवे प्रशासन कोई ठोस कदम उठा रहा है। जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इसका उदाहरण आज रक्सा क्षेत्र में देखने को मिला। पीआरबी संख्या यूपी32 डीजी 0405 रक्सा थाने से रक्सा टोल की ओर जा रही थी। जैसे ही डायल 112 थाने से निकलकर 300 मीटर आगे पहुंची ही थी तभी पीछे से तेज रफ्तार में झांसी की ओर से आ रही डीसीएम संख्या आरजे 11 जीसी 7628 ने रक्सा ब्रिज उतर रहा था तभी उसके सामने अन्ना जानवर आ गए जिन्हें बचाने के चक्कर में उसने सामने जा रही पीआरबी को टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही पीआरबी ट्रक के आगे फंस गई और लगभग 50 मीटर घिसटती हुई चली गई। ट्रक भी रूक गया एक्सीडेंट इतना भयंकर था की गाड़ी दो बार पलटी। इससे पीआरबी चालक कानपुर नगर निवासी हेड कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह के साथ बैठे राजेश कुमार मिश्रा प्रयागराज घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची टोल एंबुलेंस के जरिए घायल दोनों पीआरबी कर्मियों को मेडिकल कॉलेज भेजा।
रक्सा पुलिस ने टक्कर मारने वाले डीसीएम चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली। डीसीएम चालक मौके से भाग निकला।