– एसएसपी द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत प्रमुख चौराहों पर रात्रि 11 से 1 बजे तक चेकिंग में खुली पोल, थाना बड़ागाँव का किया गया निरीक्षण

– चेकिंग बिन्दु पर मौजूद न मिलने पर 3 अन्य थाना प्रभारियों के खिलाफ विभागीय जाँच प्रारंभ

– रात्रि चेकिंग के दौरान बंदना ढाबा पर मिले 3 संदिग्धों को थाना चिरगाँव को किया गया सुपुर्द

झांसी। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु प्रत्येक थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर गस्त एवं पेट्रोलिंग करायी जा रही है। इसके अतिरिक्त चीता मोबाइल, थाना मोबाइल व पी.आर.वी. वाहन द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर क्षेत्र की शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल की सतर्कता एवं उनकी मौजूदगी चेक करने व संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा स्वयं सड़कों पर उतर आए हैं। एसएसपी द्वारा मंगलवार की रात्रि 23 बजे से 1 बजे तक क्षेत्र में रहकर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले प्रमुख स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग की गयी। इस दौरान आने वाले व्यक्तियों से उनके आगमन तथा गंतव्य स्थान की जानकारी तथा रात्रि में बाहर निकलने का कारण पूछा गया। शासन द्वारा निर्गत कोविड व्यवहार नियमों के पूर्णतः पालन हेतु लोगों से अपील की गयी।
मेडिकल बाईपास तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की चेकिंग व पीआरवी वाहनों के निरीक्षणोपरांत एसएसपी द्वारा थाना बड़ागाँव का औचक निरीक्षण किया गया, जहाँ थानाध्यक्ष मौजूद मिले। इस पर थानाध्यक्ष बड़ागाँव द्वारा जनपदीय कंट्रोल रुम को गलत लोकेशन देने, आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्रों में शिथिलता बरतने तथा कार्य सरकार में लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर उनके विरुद्ध विभागीय जाँच के आदेश दिये गये। थाना चिरगाँव अंतर्गत कई ड्यूटी प्वांट एवं सार्वजनिक स्थल की चेकिंग की गयी। प्रभारी निरीक्षक थाना चिरगाँव मौजूद मिले। बंदना ढाबा पर मिले 3 संदिग्ध युवकों को थाना चिरगाँव को सुपुर्द किया गया। चेकिंग के दौरान ड्यूटी प्वांट पर मौजूद न मिलने वाले जनपद के तीन अन्य थाना प्रभारियों (जो चेकिंग प्वांट पर मौजूद नही मिले) के खिलाफ विभागीय जाँच के आदेश दिये गये ।
थानों के विभिन्न ड्यूटी प्वांट को चेक किया गया। इस दौरान पुलिस बल की उपस्थिति रही, जिन्हें सतर्कता बनाये रखने, रात्रि में मिलने वाले लोगों से विनम्रतापूर्वक वार्ता कर उनके बारे में जानकारी करने तथा किसी को अनावश्यक परेशान न करने आदि के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।