झाँसी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी, 50 हजार रुपए, चोरी के सामान व असलहा कारतूस बरामद

झांसी। जनपद में थाना एरच क्षेत्रांतर्गत रात्रि में समय करीब 1.45 बजे थानाध्यक्ष एरच व स्वाट की संयुक्त टीम की गुरसराय-एरच रोड, गुरसराय बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान काले रंग की पल्सर सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में बदमाश सुनील कुमार गौड पुत्र तारकेश्वर प्रसाद गौड़ निवासी सब्जी मण्डी नैनी थाना नैनी जनपद प्रयागराज पैर में गोली लगने से घायल हो कर गिर गया, जबकि दूसरे रामचंद्र पुत्र श्रीराम निवासी मुराद्दीन पुर थाना उतरावा जनपद प्रयागराज को दौड़ा कर पकड़ा गया।
बदमाशों के कब्जे से चोरी किये गये समान को बेचकर अर्जित किये गये 50 हजार रुपये, 1 बोरी में चोरी का बिजली के सामान, 2 तमंचा 315 बोर, 4 खोखा कारतूस व 3 जिन्दा कारतूस बरामद की गयी। पूछ-ताछ पर बदमाशों द्वारा 1 जुलाई 21 को थाना बड़ागाँव क्षेत्र के डालखण्ड नहर, विद्युत उपखण्ड से ट्रांसफार्मर से 700 ली0 तेल चोरी करने व ताँबा निकालने की घटना को करना स्वीकार किया गया। उक्त बरामद 50 हजार रु0 उसी सामान को बेचकर अर्जित करने की बात बतायी गयी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का डकैती डालने के कई मामलों में लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। घायल को उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।