झांसी। रविवार की रात जनपद के थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम अमरा में मोहल्ला कुरयाना स्थित मातन मंदिर में स्थापित भगवान शंकर की मूर्ति को नशेड़ी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे पूरे गांव में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में एकत्र हो गए।

ग्राम अमरा निवासी धर्मेंद्र कोरी देर रात शराब के नशे में मंदिर पहुंचा और वहां अनाप-शनाप हरकतें करने लगा। इसी दौरान उसने पत्थर से भगवान शंकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। घटना से क्षुब्ध ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में प्रदर्शन करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।

सूचना पर एसडीएम मोंठ अवनीश तिवारी, क्षेत्राधिकारी देवेंद्र नाथ मिश्र और कोतवाल अखिलेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की और स्थिति को संभालते हुए रात में ही ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर में नई भगवान शंकर की मूर्ति स्थापित कराई।

पुलिस ने आरोपी युवक धर्मेंद्र कोरी को हिरासत में ले लिया। उप जिलाधिकारी अवनीश तिवारी ने मीडिया को बताया कि आरोपी ने शराब के नशे में यह हरकत की है, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया गया है। साथ ही ग्रामीणों के सहयोग और प्रशासन की देखरेख में रात में ही नई प्रतिमा स्थापित कर दी गई है।