झांसी । मंगलवार को सायं 4:00 बजे झांसी किले मुख्य द्वार से रानी झांसी बलिदान ज्योति यात्रा रवाना हुई जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बाइकों पर और चार पहिया वाहनों पर सवार होकर रानी तेरा यह बलिदान नहीं भूलेगा हिंदुस्तान, रानी झांसी अमर रहे आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे।
इसके पूर्व एमएलसी डॉ बाबूलाल तिवारी, राष्ट्र भक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अरजरिया, दिनेश भार्गव आदि ने रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्प चढ़ाए और ज्योत जला कर यात्रा को ग्वालियर के लिए रवाना किया। यात्रा इलाइट चौराहा, सीपरी, आवास विकास, बिहारी तिराहा होते हुए ग्वालियर वाई पास से निकली।
यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। दतिया, डबरा, ग्वालियर में स्वागत उपरांत यात्रा रानी झांसी बलिदान स्थल पहुंची जहां पर दिन दिवसीय मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने किया।