विविध वारदातों में उड़ाया 39,6000 रुपए कीमत का माल बरामद
झांसी। जीआरपी ने ट्रेन में लूटपाट, चोरी और छीना-झपटी की वारदातों में लिप्त मप्र के 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से विविध वारदातों में उड़ाए गए 5000 रुपए नगदी, सोने-चांदी के जेवरात और 21 मोबाइल फोन बरामद कर लिए। बरामद माल की अनुमानित कीमत 39,6000 रुपये आंकी गई है।
एसपी जीआरपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रेल में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम, अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण तथा अनावरण हेतु जारी अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी झांसी योगेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में 21 जून को 08.40 बजे रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के दिल्ली आउटर पर चेकिंग दौरान 06 शातिर बदमाशों को दबोच लिया गया।
पकड़े गए बदमाशों के नाम ललित परलानी पुत्र मनोज परलानी निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी दतिया बस स्टैण्ड के पास थाना कोतवाली दतिया (म0प्र0), देव विश्वकर्मा पुत्र सन्तोष विश्वकर्मा निवासी वार्ड नं0 14 करैरा थाना करैरा जिला शिवपुरी (म0प्र0), मयंक सोलंकी निवासी 04 सम्राटपुरी बालगढ़ रोड जिला देवास (म0प्र0), फूल सिंह पुत्र श्रीलाल यादव निवासी रावतपुरा थाना चिरूला जिला दतिया (म0प्र0), जावेद अली पुत्र सकूरअली निवासी दतिया थाना कोतवाली दतिया (म0प्र0), भारत जाटव पुत्र कैलाश जाटव निवासी उदगवां थाना जिगना जिला दतिया (म0प्र0) बताए गए हैं।
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों व प्लेटफार्म पर सो रहे यात्रियों के मोबाइल, पर्स, ज्वैलरी आदि कीमती सामान चोरी/छिनैती कर लेते है तथा अन्जान व्यक्तियों को अपनी मजबूरी बताकर बेच देते है। बदमाशों के कब्जे से 21 अदद चोरी के मोबाइल फोन व जेवरात (02 अदद अंगूठी, एक मंगलसूत्र पीली धातु) व नगदी 5000रू0 थाना जीआरपी झांसी के अभियोग से संबंधित बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 396000 रूपये है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। यह गिरोह लंबे समय से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अपना निशाना बना रहा था। उन्होंने बताया कि बदमाशों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। एसपी जीआरपी ने पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है।