झांसी। झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सैंयर में 27 जनवरी को दोपहर में पटाखा फैक्ट्री में धमाकों के साथ आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक गोदाम मलवा में बदल गया और उसमें रखी आतिशबाजी जल कर राख हो चुकी थी।
सूत्रों के अनुसार अचानक हुए इस धमाके से फैक्ट्री के आसपास बने मकानों में दरारें आ गई। दहशत में लोग मकानों से बाहर निकल आए। गोदाम में आग किन परिस्थितियों के चलते लगी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस व अग्निशमन की टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।













