झांसी। रेल मण्डल मुख्यालय के सीनियर इंस्टीटयूट में राष्ट्र के 74वें गणतन्त्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया I कार्यक्रम का शुभारम्भ आशुतोष मण्डल रेल प्रबन्धक झांसी द्वारा राष्ट्रगान के साथ राष्ट्र ध्वज फहराये जाने से हुआ I इसके उपरान्त उन्होंने रेल सुरक्षा बल द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। उन्होंने महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन कर क्षेत्रीय तथा मंडल रेल की प्रगति व उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी।
परेड में आर पी एफ स्टाफ, डॉग स्क्वायड, डीजल स्टाफ, चेकिंग स्टाफ, गार्ड तथा लोको पायलट, मेडीकल स्टाफ, सी एण्ड डब्ल्यू स्टाफ, इंजीनियरिंग स्टाफ सहित भारत स्काउट व गाइड ने हिस्सा लिया । परेड प्रदर्शन के बाद रेल सुरक्षा बल के जवान, संरक्षा विभाग की नुक्कड़ नाटक टीम, रेलवे के स्कूली बच्चों के साथ ही रेल कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया, जिसमें देश भक्ति नृत्य, नुक्कड नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन शामिल रहा ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक, अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन रेणु गौतम आदि द्वारा तिरेंगे गुब्बारे आकाश में छोडे गये। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों को रु.50 हजार नकद पुरस्कार स्वरुप भेंट करने की घोषणा की I
कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा) विवेक मिश्र तथा अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) आर डी मौर्य, गणतंत्र दिवस समारोह समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, महिला कल्याण संगठन उपाध्यक्षा अनीता मौर्य, कोषाध्यक्ष गौरी यादव, मोनिका गोयल, पूनम तलरेजा, डॉ. शशिनाथ, स्वाति चौरसिया, सारिका तिवारी, अंकिता, फरहत, सुमन शर्मा सहित संगठन की अन्य सदस्याएं, सभी विभागाध्यक्ष एवं रेल कर्मचारी उपस्थित रहे I