झांसी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/उ0म0रे0/प्रयागराज व मण्डल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/उ0म0रे0/झांसी के निर्देशन मे़ निरीक्षक डिटेक्टिव विंग झांसी एस0एन0पाटीदार के नेतृृत्व में डिटेक्टिव विंग टीम झांसी द्वारा ‘‘विवान साइबर कैफे‘‘ राजापुर रोड़ रक्सा झांसी (उ0प्र0) से राजकुमार पुत्र कैलाश विश्वकर्मा निवासी ग्राम/पोस्ट पुनावली कला, थाना रक्सा जिला झांसी (उ0प्र0) को पर्सनल यूजर आईडी पर ई-टिकिट बनाकर व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

आरोपी से पांच पर्सनल यूज़र आईडी पकड़ी गई। इसके अलावा भविष्य की यात्रा के 01 ई-टिकिट कीमत रु.679, अतीत की यात्रा के 13 ई-टिकिट कीमत रु. 7314, 1 Laptop Gateway कंपनी, Rs.750 बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृृत किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में डिटेक्टिव विंग झांसी से
1. स0उ0नि0 जय प्रकाश यादव
2. स0उ0नि0 आर एन सिंह
3.प्र0आ0 विजय बहादुर राम
4. प्र0आ0 उमेश कुमार
5. आ0 दीपक कुमार
6.आ0 अरुण सिंह राठौड़