घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा, कारतूस, औरा कार व चोरी के आभूषण बरामद

झांसी। पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में 21 जून को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नगरिया कुंआ से हाईवे की ओर जाने वाले रास्ते में बाईपास पर कोतवाली पुलिस व स्वाट से एन्काउन्टर में दो अंतर्जनपदीय शातिर चोर लंगड़े हो गये। टीम ने बदमाशों से घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा, कारतूस, औरा कार व चोरी के आभूषण बरामद कर लिए।

थाना कोतवाली व स्वाट पुलिस टीम द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान 21 जून को करीब 13.00 बजे पुलिस टीम की हुई मुठभेड़ में घायल 02 अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों के नाम सोमेश यादव उर्फ लउआ पुत्र रामचरन यादव निवासी खेरा पोस्ट इटैली थाना अछल्दा औरैया, आरव गुप्ता उर्फ रिकू उर्फ राजीव पुत्र ईश्वर दयाल निवासी नया नगला थाना विशुनगढ जिला कन्नौज बताए गए हैं। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 देशी तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 औरा/सिडान कार व चोरी के आभूषण तथा चोरी की घटना कारित करने में प्रयुक्त किये गये कटर व पेंचकस आदि बरामद किया गया।

दरअसल, 26 मई को सुनीलपाल नि० कासीपुरा थाना निवाडी (म०प्र०) द्वारा थाना कोतवाली पर प्रार्थना के माध्यम से अवगत कराया गया कि वह लगभग 8 वर्षों से नारायण नगर में डी०एस० यादव के मकान में सपरिवार रहता हैं। 23/24 मई की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर का ताला काटकर चोरी कर लिया गया है। उक्त घटना के अनावरण हेतु स्वाट, सर्वेलन्स सहित पुलिस की कई टीमें लगाई गयी थीं। जिनके द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयास के चलते सफलता मिल गई।