डंपर की टक्कर से मारुति वैन सवार एडवोकेट पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
झांसी। शनिवार को जिले में गुरसराय थाना क्षेत्र में डंपर ने मारुति वैन में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार एडवोकेट पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत ही गई। पुलिस ने शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गुरसराय थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि शनिवार अपराह्न लगभग 3 बजे ग्राम गड़वई के पास भीषण सड़क हादसा की सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जानकारी करने पर पता चला कि गुरसराय के ग्राम लखावती हाल निवासी गुरसराय एडवोकेट माधव प्रसाद शर्मा (80) अपने पुत्र उपेंद्र शर्मा (56) के साथ लखनऊ अपने नाती से मिलने के लिए मारुति वैन से उरई के रस्ते लखनऊ जा रहे थे। रस्ते में उन्होंने सोनू पुत्र बसंत निवासी ग्राम धगवां थाना एट को अपनी गाड़ी में बैठा लिया।
जैसे ही उनकी मारुति वैन (UP79 J 7149) गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम गड़वई के समीप पहुंची तो सामने से आ रहे डंपर (UP93 BT 7078) ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और डंपर भी पलट गया। सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी गरौठा सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी असमा वकार, और थाना प्रभारी गुरसराय वेदप्रकाश पांडे तत्काल पहुंच गए। किसी तरह वैन में फंसे तीनों घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकलवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के दौरान तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना के बाद तीनों शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
छोटा बेटा दिल्ली में डॉक्टर है
पिता-पुत्र की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। परिजनों ने बताया कि माधव प्रसाद शर्मा की दो शादी हुई थी। पहली पत्नी की मौत के बाद शैल शर्मा से शादी की थी। पहली पत्नी से एक बेटा उपेंद्र और एक बेटी कल्पना थी। दूसरी पत्नी से एक बेटा अमरेंद्र और एक बेटी नीमा है। चारों बच्चों की शादी हो चुकी थी। उपेंद्र पिता के साथ कस्बे में रहते थे।
वहीं, अमेंद्र दिल्ली में डॉक्टर हैं। वह परिवार के साथ दिल्ली में रहता हैं। उपेंद्र की एक बेटी सौम्या और एक बेटा सुमित है। सौम्या की शादी हो चुकी है, सुमित लखनऊ में जॉब करता है। माधव और उपेंद्र की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।