स्वच्छ शहरों के सर्वेक्षण में Jhansi की लंबी छलांग
झांसी। सामाजिक संस्था प्रयास सभी के लिए की साधारण सभा संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा के सानिध्य एवं रामबाबू शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में 10 लाख की आबादी वाले शहरों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर झांसी नगर ने स्वच्छता में लंबी छलांग लगाते हुए पूरे देश में 17 वां एवं प्रदेश में छठवाँ स्थान प्राप्त करने पर शहर के महापौर श्री बिहारी लाल जी आर्य का सम्मान समारोह आयोजित किया ।
इस मौके पर मनमोहन गेड़ा ने कहा कि यह हमारी झांसी के लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि महापौर जी के नेतृत्व में हमारी रानी झाँसी की नगरी ने स्वच्छता में एक लंबी छलांग लगाई है, जिसमें हमारे महापौर जी के नेतृत्व में नगर निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भरपूर मेहनत कर हमें गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया, आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हम अगले वर्षों में और ऊंची उड़ान भरकर प्रथम स्थान तक जाएंगे।
महापौर बिहारी लाल आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था में हमारे सभी पार्षदगण, अधिकारियों, कर्मचारियों ने तो कार्य किया ही है लेकिन इसमें नगरवासियों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं ने भी अपना दायित्व बखूबी निभाया है । इनमें रात्रि में नगर की सफाई, घर- घर कचरा संग्रह अभियान के साथ साथ जागरूकता अभियान चलाकर सभी को सफाई हेतु जागृत किया गया इस कार्य के लिए हम नगरवासियों, सामाजिक संस्थाओं के साथ पार्षदगण व अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक जो शहर की रैंकिंग में सुधार के लिए हर वक्त काम करते दिखे, उन सभी का जिन्होंने झांसी का गौरव बढ़ाने के लिए एकजुट होकर काम किया सभी का सादर अभिवादन व आभार ज्ञापित करते हैं ।
इस मौके पर संरक्षक राजेंद्र अग्रवाल रज्जू , रामकुमार लोइया, निवर्तमान अध्यक्ष बैदेही शरण सरावगी, पूर्व अध्यक्ष सुनील खरे, एड संजय खरे, नवीन श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव एडवोकेट, अशोक अग्रवाल पीएनबी, रवि पांडे, डीएस अग्रवाल, अरूण खरे, बृजेश बड़ोंनिया, सुभाष पुरवार, अशोक पासी, अशोक ओमहरे,संजय जैन कर्नल,सुनील गुप्ता बब्बल, कृष्ण मुरारी गुप्ता राजू, विवेक अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता,पवन नैयर,सुजीत अग्रवाल,अजीत अग्रवाल, नरेंद्र मुखरैया, सतीश साहनी, एमएल मिश्रा, हरविंद कुमार, रामकुमार यादव, सुंदर ग्वाला, मनीष सेठ, भरत सेठ, आरपी मोदी, सीबी राय तरुण, अवधेश कंचन, दिनेश चौरसिया, देवेन्द्र बिलैया, ऋषि लोइया, राजीव अग्रवाल विसो, राजेन्द्र शर्मा, एनके सिंह, बीपी नायक, जय सहगल, राजेंद्र पटवारी, देवेश मिश्रा, अविनाश दीक्षित, महेंद्र कुचिया, विनय व्यास, मनोज त्रिवेदी, रतनलाल पांडे, एचएन शर्मा, राजेश गुप्ता आदि माैजूद रहे। संचालन महामंत्री इं. केडी गुप्ता ने व आभार कोषाध्यक्ष दिनेश वर्मा ने किया।