Oplus_16908288

झांसी। जिले के समथर नगर में माता पिता की उम्मीदों पर पानी फेर कर पुत्र ने अपनी खुशियों के लिए प्रेम विवाह कर लिया, किंतु परिवार में जीवन भर का दुख का ग्रहण लग गया। पुत्र के प्रेम विवाह करने से दुखी पिता ने आत्महत्या कर ली।

समथर के अंबेडकर नगर निवासी दशरथ उर्फ पिंटी दोहरे का इकलौता पुत्र हरनाम मोहल्ले की ही एक युवती से प्रेम करता था। दोनों ने शादी करने का निश्चय कर लिया, किंतु इसके लिए न तो लड़की के माता-पिता सहमत थे और न ही लड़के का परिवार। इसके बावजूद दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। हरनाम अपनी पत्नी को घर ले कर आ गया।

परिवार के विरोध के बावजूद बेटे द्वारा उठाए गए इस कदम से दशरथ गहरे सदमे में आ गया। परिजनों के अनुसार, वह विवाह के बाद से ही बेहद गुमसुम और तनावग्रस्त रहने लगे थे। शनिवार की रात वह चुपचाप घर से निकल गया और वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला।

रविवार सुबह जब दशरथ का भाई खेत देखने पण्डोखर रोड की ओर गया तो वहां दशरथ का शव खेत की मेड़ पर लगे पेड़ से फांसी के फंदे पर झूलता दिखाई दिया। दशरथ की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डायल 112 और समथर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को बुलाया और साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

घटना की सूचना पर उप जिलाधिकारी मोठ अवनीश तिवारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।