झांसी मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष – 2021-22  के दौरान पिछले वित्तीय माल लदान में 14.30 % प्रतिशत की वृद्धि

झांसी। झांसी रेल मंडल अपने माल  लदान को बढाने के लिए सतत प्रयासरत है। वित्तीय वर्ष – 2021-22  में  झाँसी मंडल ने पिछले  वित्त  वर्ष की समान अवधि की तुलना में माल लदान में 14.30 % प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की । इस  अवधि  दौरान  मण्डल  के  राजस्व में  14.16 % की  वृद्धि दर्ज हुई  तथा  वैगन  लदान में 12.15 % की उल्लेखनीय  वृद्धि दर्ज हुई I
मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के दिशा-निर्देशन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित एवं वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक श्री शशिकांत त्रिपाठी  के नेतृत्व में झाँसी मंडल ने वित्तीय वर्ष – 2021-22(अप्रैल -21 से मार्च -22 तक )  में   के दौरान कुल 79.73 लाख टन माल लदान 139665  वैगन द्वारा  किया गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 69.76 लाख टन माल का लदान  124537 वैगन के द्वारा किया गया था।

इस वित्तीय वर्ष  के दौरान लोडिंग से रु. 784.26 करोड़ से अधिक रेल राजस्व अर्जित किया गया। वहीँ वित्तीय वर्ष 2020 -21 के दौरान रू . 687/- करोड़ के राजस्व की प्राप्ति हुई थी I उक्त राजस्व अर्जन करने में विशेष योगदान क्रमश: पेट्रोलियम पदार्थ से  रू. 366  करोड़ से अधिक, खाद्य पदार्थो की लोडिंग से 175.67 करोड़, सीमेंट से 98.90 करोड़, DOC से 59  करोड़ के साथ अन्य लदान जैसे फ्लाई एश तथा बैलास्ट लोडिंग आदि  द्वारा दिया गया I उल्लेखनीय है इस वित्तीय वर्ष में मंडल द्वारा नए पदार्थों की लोडिंग की शुरुआत की गयी है जिसमें एडिबल आयल, सैंड, इलेक्ट्रिक गुड्स, शुगर आदि प्रमुख है I

राजस्व बढ़ने के पीछे रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में गठित बिज़नेस डेवलेपमेंट यूनिट (बीडीयू) का प्रमुख योगदान है I जिसके अंतर्गत पारंपरिक वस्तुओं के लदान में रेल की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए और मौजूदा तथा नए संभावित माल ग्राहकों के साथ प्रभावी बातचीत के लिए ग्राहकों के सामने आने वाली कठिनाइयों के संबंध में विभिन्न मुद्दों को हल करने के लिए इन यूनिटों का गठन किया गया है। इस प्रदर्शन पर आशुतोष, मंडल रेल प्रबंधक झाँसी मंडल ने सभी सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है तथा अगले वित्त वर्ष में इससे बेहतर  प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया ।