झांसी। झांसी जीआरपी व आरपीएफ के हत्थे ऐसी दो महिला चोर लग गई जो ट्रेन में चढ़ने व उतरने की भीड़ में बड़ी सफाई से यात्रियों के मोबाइल फोन, आभूषण, नगदी आदि चोरी कर लेतीं थी। पकड़ी गई महिला चोरों के पास से चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं।

झांसी जीआरपी व आरपीएफ संयुक्त रुप से वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर दो संदिग्ध महिलायें नजर आईं। शक होने पर उन्हें पकड़ा गया और उनकी तलाशी ली गई तो जीआरपी व आरपीएफ की टीम दंग रह गई। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी के तीन मोबाइल बरामद हुए। उन्हें पकड़कर थाने लाया गया। जहां पूछताछ की गई। पूछतांछ में उन्होंने अपना नाम अनीत निवासी राजा की मंडी झोपड़ पट्टी थाना लोहामंडी जिला आगरा और कोमल निवासी झोपड़ पट्टी बोधला के पीछे थाना बोधला जिला आगरा बताया।

दोनों महिलाओं ने बताया कि वह ट्रेन में चढ़ती और भीड़ का फायदा उठाकर या जो यात्री सोते हुए मिलते हैं उनका मौका पाते ही मोबाइल फोन, आभूषण व नगदी आदि चोरी कर लेती थी। पकड़ी गईं महिला चोरों के खिलाफ सम्बधित धाराओं में कार्यवाही की गई।