। जनपद झांसी की आज की सुबह की किरणों पर सवार होकर जब कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही हॉट स्‍पाॅट की संख्‍या बढ़ोतरी की खबर आई तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया क्यों कि खबर में जहां गोली से घायल व्यक्ति कोरोना संक्रमित था वहीं उप्र मप्र बार्डर पर तैनात दो पुलिस कर्मी भी कोरोना वायरस वाहक से संक्रमण का शिकार होना पाए गए। इस स्थिति से प्रशासन ने हॉट स्‍पॉट क्षेत्रों के साथ ही अन्‍य स्‍थानों पर परीक्षण भी बढ़ा दिए हैं। ओरछा गेट के साथ ही गरौठा तहसील का जलालपुरा क्षेत्र भी हॉटस्‍पॉट घोषित किया गया है।

दरसल, जनपद मेडिकल कॉलेज में अभी तक 1550 लोगों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 1439 मामले में जांच नेगेटिव आई है। 87 जांच अभी और की जाना है। प्रशासन के अनुुुुुसार झांसी के गरौठा तहसील पोस्‍ट खदौरा के जलालपुरा निवासी 40 वर्षीय तेजप्रताप पुत्र कल्‍याण सिंह को बंदूक से गोली चलने से बाएं हाथ में चोट लगने के कारण मेडिकल कालेज में 6 मई को सुबह पांच बजे भर्ती कराया गया था। उसका एक्‍स रे होने पर बाएं हाथ की उंगली में फ्रेक्‍चर पाया गया था। मेडिकल कालेज में भर्ती सभी लोगों के साथ उसका भी कोरोना टेस्‍ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट आने पर वह कोरोना संक्रमित पाया गया। कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उसे आइशोलेशन के लिए भेज दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक उस व्‍यक्‍ति में कोरोना के लक्षण गले में खराश या सांस फूलना आदि नहीं पाया गया है। उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद जलालपुरा को दूसरा हॉट स्‍पॉट क्षेत्र घोषित कर दिया गया। वहीं सात मई को हुई जांच में चार पाजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें से तीन हॉटस्‍पॉट क्षेत्र के हैं। कुल मामले 18 हो गए हैं, लेकिन एक मौत होने और तीन पुराने मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के कारण वर्तमान में 14 कोरोना संक्रमित मरीज झांसी में हैं।

प्रशासनिक जानकारी के अनुसार विगत दिवस कोरोना से मृतक हुए माधव घोष के 47 करीबियों को चिन्हित किया गया था, जिसमें से 29 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बाकी की जांच होना बकाया है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार 2 सिपाहियों का परीक्षण भी सकारात्मक आया है। वह दोनों सिपाही एमपी और यूपी के श्रमिकों को भेजने के दौरान वहां तैनात थे। इससे स्पष्ट है कि कोरोनावायरस वाहक किसी प्रवासी मजदूर के सम्पर्क में आने से दोनों शिकार बन गए, किंतु जलालपुरा का तेज़ प्रताप कैसे कोरोनावायरस की चपेट में आया यह प्रश्र चिन्ह व चिंता का विषय बना हुआ है।