14 अगस्त को क्राफ्ट मेला मैदान में प्रसिद्ध भजन गायक ध्रुव शर्मा व स्वर्णा श्री द्वारा लाइव कॉन्सर्ट। ब्रज के गीतों पर डांडिया नृत्य
झांसी। इस्कॉन के तत्वावधान में झांसी में पहली बार 3 दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य व दिव्य आयोजन होगा, जो इस्कान द्वारा बुंदेलखंड का सबसे बड़ा उत्सव है।
इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष ब्रज भूमि दास ने बताया की झांसी भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों के लिए विशेष गौरव का केंद्र है, क्योंकि इस्कान के संस्थापकाचार्य, ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद ने 1950 के दशक में अपने आध्यात्मिक आंदोलन की शुरुआत झाँसी से की थी। उन्हीं की स्मृति और सेवा को सम्मानित करने हेतु इस्कान झाँसी पहली बार बुंदेलखंड का सबसे विशाल तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आयोजित करने जा रहा है। यह महोत्सव 14, 15 और 16 अगस्त को क्राफ्ट मेला मैदान (किला के पास) में आयोजित होगा। महोत्सव की शुरुआत में 10 अगस्त को एक भव्य हरिनाम संकीर्तन यात्रा निकाली जायेगी, जो हरे कृष्ण मंदिर से निकलकर सिटी चर्च, सिंधी तिराहा, कोतवाली की ढाल, गंधीघर का टपरा, सर्राफा बाजार, पोस्ट ऑफिस, जवाहर चौक, मालिनों का चौराहा, मुरली मनोहर मंदिर, गांधी रोड, सुभाष गंज, रानी महल मिनर्वा होते हुए मंदिर पहुंचेगी। 10 से 16 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः 8 से 10 बजे एवं सायं 7 से 9 बजे तक इस्कान मंदिर में वृन्दावन के वृन्दावनचन्द्र गोस्वामी महाराज श्रीकृष्ण के वृजलीला प्रसंगों की सुंदर व्याख्या करेंगे।
उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को सायं 4 बजे क्राफ्ट मेला मैदान में महोत्सव का शुभारंभ होगा। इस दिन विशेष कथा के पश्चात प्रसिद्ध भजन गायक ध्रुव शर्मा एवं वृन्दावन से स्वर्णा श्री द्वारा लाइव कॉन्सर्ट होगा, जिसमें वृज गीतों के साथ डांडिया नृत्य भी प्रस्तुत किया जाएगा। 15 अगस्त को सायं 4 बजे कीर्तन व कथा होगी। इसके अंतर्गत श्रीकृष्ण महोत्सव पर आधारित विशेष रासलीला विश्व प्रसिद्ध वृन्दावन रासलीला मंडली द्वारा मंचित की जाएगी। स्टार टीवी पर प्रसारित महाभारत के युधिष्ठिर रोहित भारद्वाज का विशेष संवाद एवं अभिनय होगा। समापन कृष्ण स्वागत गीत एवं मंत्रा रॉक बैंड के भावपूर्ण संगीत के साथ होगा, जिसमें शास्त्रीय और आधुनिक वाद्ययंत्रों का सुंदर संगम रहेगा। 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व पर प्रातः 5 बजे मंगल आरती, प्रातः 8 बजे पुष्प श्रृंगार दर्शन, गुरु पूजा के उपरांत मंदिर में वृन्दावनचन्द्र गोस्वामी महाराज द्वारा कथा होगी। सायं 4 बजे से क्राफ्ट मेला मैदान में कीर्तन, कृष्ण कथा, रासलीला, भक्तों एवं दानदाताओं द्वारा महाभिषेक एवं अंत में छप्पन भोग अर्पण व महा आरती का आयोजन होगा। पूरे तीनों दिनों में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जायेगा।
इस ऐतिहासिक महोत्सव को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया है, जिसमें रचित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अभय जैन, करमवीर, दीपक सोनी, प्रफुल्ल सिंघल, परम आश्रय दास, जितेन्द्र राठौर, सौरभ अग्रवाल, उमेश लिटोरिया, वैभव अग्रवाल, अंकित राय, अंकुश त्रिपाठी, निमेष खन्ना, नीरज अग्रवाल, रूपक कनोडिया, मोहित सिंह, पीयूष रावत है। इसके साथ-साथ इस्कान झाँसी से पूर्व में जुड़े वरिष्ठ सदस्यों को मिलाकर एक दूसरी समिति का भी गठन किया गया है, जिसमें सुरेंद्र राय, महेश सर्राफ, राजीव अग्रवाल, अशोक सेठ, अजय अग्रवाल, अन्योर दास, रमेश राय, मनीष नीखरा, आई के पांडे है।
मीडिया के माध्यम से अध्यक्ष ब्रजभूमि दास, उपाध्यक्ष व्रज जन रंजन दास, प्रिय गोविन्द दास, दामोदर बंधु दास एवं सुंदर मोहन दास ने समस्त बुंदेलखंड वासियों से विनम्र आह्वान किया है कि वे इस महोत्सव में अपने परिवार सहित पधारें। अंत में पीयूष रावत ने आभार व्यक्त किया।