झांसी। देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लगातार जारी है, भारतीय रेल एवं इसके कर्मचारी इस संकट के समय में हर संभव तरीके से देश हित के कार्यो में जुटे हुए है । शनिवार को झांसी पार्सल कार्यालय के कर्मचारी इस संकट के समय में भोजन की समस्या से जूझ रहे मजदूरों के परिवारों की मदद के लिए आगे आये । बता दें कि लॉकडाउन के कारण झांसी पार्सल परिक्षेत्र में रहने वाले मजदूर रोज कमाते थे और रोज खाद्य सामग्री खरीदकर परिवार चलाते थे उनके सामने भरण पोषण का संकट है। ऐसे समय मे मदद का हाथ बढ़ते हुए कर्मचारियों द्वारा आपसी सहयोग से इन गरीब मजदूरों के परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया । मुख्य पार्सल सुपरवाइजर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में दैनिक उपयोग की विभिन्न सामग्रियों जैसे आटा, दाल, चावल, नमक, चीनी, चाय, मसाले आदि कुल 17 वस्तुओं को मिलाकर किट तैयार की गई । प्रत्येक किट में एक परिवार के लिए आवश्यक एक महीने की राशन सामग्री डाली गई एवं इस प्रकार की 20 पैकेट को पार्सल परिक्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों के घर पहुँचाया गया । इसी के साथ पार्सल परिवार की ओर से प्रत्येक परिवार को नगद 100 रुपये का योगदान भी दिया गया है कि उक्त परिवार अपने फोनों में पर्याप्त बेलेंस रखते हुए अपने सगे संबंधियों के साथ हम सब से जुड़े रहे ताकि वक्त बेवक्त तत्काल सम्पर्क ही सकें। वाणिज्य विभाग के पार्सल कर्मचारियों द्वारा ऐसे विकट समय मे जरूरतमंदों की मदद कर किया गया यह कार्य अत्यंत सराहनीय है, हमे आशा है कि इस प्रकार के कार्यो से दूसरे लोगो को भी देशहित में कुछ करने की प्रेरणा मिलेगी ।