झांसी। कोविड-19 के खतरे के बावजूद रेलवे कर्मचारी निरंतर अपने कार्य में पूरी तत्परता के साथ लगे हुए हैं | झांसी मंडल के लेखा विभाग द्वारा लॉक डाउन की की विषम परिस्थितियों के बावजूद अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सभी वित्तीय कार्यों को समय से पूरा किया जा रहा है।
चाहे मंडल के सभी कर्मचारियों का नियमित वेतन भुगतान हो या फिर सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों के अंतिम भुगतान लेखा कार्यालय द्वारा सभी कार्यों का संपादन न्यूनतम कर्मचारियों द्वारा सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए समय से पूर्ण कर लिया गया। 31 मार्च को वर्ष 2019-20 के लिए देय होने वाले रेल लेखों का कार्य भी निर्धारित समय मे पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा किया गया इसके अतिरिक्त कोविड-19 से संबंधित दवाइयों एवं अन्य उपकरणों की खरीद के बिलों को प्राथमिकता देते हुए उनका समायोजन भी समय पर किया जा रहा है ।जिससे कोरोना वायरस के विरुद्ध युद्ध को अंजाम तक पंहुचाया जा सके। लेखा विभाग द्वारा इस समय की जा रही देश सेवा प्रशंसनीय एवं सराहनीय है।