झांसी। मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, झाँसी के सदस्य प्रदीप कुमार तिवारी ने व्यापारियों को सूचित करते हुए आह्वान किया कि रेल प्रशासन द्वारा लाक डाऊन के दौरान 8 अप्रेल से 14 अप्रेल तक व्यापारियों की सुविधा हेतु विशेष पार्सल ट्रेन का परिचालन झाँसी (00435)एवं प्रयागराज(00436) के मध्य किया जा रहा है जो कि झाँसी से चलकर महोबा, बांदा, चित्रकूट एवं मानिकपुर जंक्सन पर रुकेगी एवं प्रयागराज से वापस अाते समय भी उपरोक्त स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव होगा उक्त शहरों के व्यापारी इस विशेष ट्रेन से सामान भिजवाने एवं मंगवाने हेतु अपने स्टेशन प्रबंधक से सम्पर्क करें