झांसी। कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी से झांसी शहर सुरक्षित रहे इस आशय से जिलाधिकारी के आदेशानुसार सिविल डिफेंस झांसी चीफ वार्डन बालकिशन कुशवाहा, उप नियंत्रक मुनेश कुमार गुप्ता, वरि सहायक उप नियंत्रक मनोज वर्मा के निर्देशन में डोर टू डोर मैपिंग के अंतर्गत सीपरी बाजार वार्ड नंबर 43 चमनगंज कुलजीत टैण्ट हाउस के बगल वाली गली टंडन रोड पर घटना नियंत्रण अधिकारी प्रगति शर्मा व उनकी सहयोगी टीम द्वारा सर्वे के दौरान उन्नाव से 1 सप्ताह पूर्व लौटे एक मुस्लिम संपत्ति का ब्यौरा वहीं के एक संभ्रांत नागरिक द्वारा दिया गया कि उक्त दंपति बाहर से लौटकर कई दिन से इलाज करवा रहे हैं और अपनी बीमारी सारे पड़ोसियों से छुपा रहे हैं। इस पर प्रगति शर्मा द्वारा तुरंत स्वास्थ विभाग व अपने सिविल डिफेंस के उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया, स्वास्थ्य विभाग से धनंजय पांडे ने अपनी पूरी टीम के साथ आकर उस दंपत्ति की स्क्रीनिंग करके उनके पूरे परिवार को क्वारंटीन कर दिया व उनके घर के बाहर कोविड- 19 का बोर्ड चस्पा कर दिया गया, इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद दिनेश प्रताप सिंह बंटी राजा व पवन शर्मा भैया जी का विशेष सहयोग सिविल डिफेंस की टीम को प्राप्त हुआ। उक्त अवसर पर डिवीजन वार्डन भूपेंद्र श्रीवास्तव, डिप्टी डिवीजनल वार्डन अंबिका श्रीवास्तव, स्टाफ ऑफिसर संजीव साहू, पोस्ट वार्डन पीयूष शर्मा ,प्रभु दयाल साहू, लतेश शर्मा ,मोहम्मद फैजान, रोजी खान ,सिंदर सिंह ,अनिल कुमार मौर्य संजय गौर आदि वार्डन्स उपस्थित रहे। इस अवसर पर टंडन रोड निवासी एमआर रितेश अग्रवाल ने समस्त वार्डन्स को ग्लब्स वितरित किए