झांसी। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला न्यायालय मैं समस्त न्यायायिक अधिकारियों एवं न्यायालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 से लड़ने के लिए अपने एक दिन के मूल वेतन को “प्रधानमंत्री राहत कोष “में योगदान हेतु जनपद के समस्त न्यायाधीश /अधिकारियों द्वारा राहत राशि जमा की। जनपद के समस्त न्यायाधीशों द्वारा रु० 1,42,646 तथा न्यायालय के समस्त स्टाफ जिसमें तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं, उनके द्वारा रु० 3,15,730 कुल धनराशि रुपए रु० 4,58,376 राशि जमा की गई।