झांसी। शुक्रवार सुबह जिले के पूंछ थाना क्षेत्र के गांव सेसा में खेत में जामुन के पेड़ की शाखा से फंदे पर पति-पत्नी का शव लटका मिलने से सनसनी फ़ैली है। दोनों किन परिस्थितियों का शिकार हुए स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अभी तक उनके सुसाइड की वजह मालूम नहीं चल सकी है।

जिले के थाना पूंछ के सेसा गांव निवासी शिव प्रकाश सिंह गुर्जर (58) पुत्र नाथू सिंह और उनकी पत्नी रामूराजा (55) गांव में रहकर खेती किसानी करते थे। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी अकेले ही रहते थे। बेटा उनके बड़े भाई के पास रहता था। इन दिनों खेत में दोनों रहकर फसल की रखवाली करते थे। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण खेत में गए, तब शिव प्रकाश एवं रामूराजा का शव जामुन के पेड़ पर फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया।

सूचना मिलने पर परिजन, पुलिस व ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गयी। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी जेपी पाल के मुताबिक, प्रारंभिक छानबीन में दोनों के सुसाइड करने की बात सामने आई है। परिजनों के अनुसार, शिव प्रकाश के पास पहले 25 बीघा जमीन थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने अपनी जमीन गांव के एक अध्यापक के पास गिरवी रख दी।परिजनों के अनुसार, शिव प्रकाश के पास पहले 25 बीघा जमीन थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने अपनी जमीन गांव के एक अध्यापक के पास गिरवी रख दी थी। कुछ दिन पैसा नहीं चुकाने के कारण जमीन उसके हाथ से निकल गई थी। उसके पास बची लगभग डेढ़ बीघा जमीन भी आरोपी शिक्षक हड़पने के प्रयास में था जिससे वह दुखी रहता था। पुलिस को मृतक के पास एक सोसाइड नोट मिला है। जिसमें उसके आत्महत्या का रहस्य छिपा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।