झांसी। रेलवे कर्मचारी संगठनों के कड़े विरोध के चलते बैंक फुट पर आये उमरे झांसी के रेलवे वर्कशॉप प्रशासन द्वारा एहतियाती सुरक्षा व्यवस्था के साथ आज सोमवार से वर्कशॉप को खोल दिया। पहले दिन वर्कशॉप के कयी शाप व आफिस में काम काज शुरू कर दिया गया है। देश के अन्य वर्कशॉप के पेटर्न को मंगाया गया है ताकि उसका अध्ययन कर झांसी वर्कशॉप में काम कराया जा सके। आज वर्कशॉप में काम शुरू होने से पहले सभी कार्यालयों व शाप आदि को सेनेटाइज किया गया। कार्यालय में पर्सनल के 35% स्टाफ से काम शुरू किया गया। इसके अलावा वर्कशॉप में व्हील शाप, आर एफ एण्ड पी, प्रवलिश, एम एन टी सेल, सी डब्लू एम सेल, सी एण्ड एम लेव आदि में कर्मचारियों ने काम किया। बताया गया है कि अब रोस्टर बना कर 35% स्टाफ से काम लिया जायेगा। अभी वर्कशॉप की फुल प्रूफ पालसी नहीं बनी है। अन्य वर्कशॉप से डिटेल मंगाया गया है। उसी को झांसी में लागू कर काम कराया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि निर्धारित स्टाफ से 4-4 घण्टे की शिफ्ट में काम लिया जाएगा, एक दिन का रेस्ट दिया जाएगा। थर्मल स्क्रीनिंग गन का अभाव वर्कशॉप के कर्मचारियों के परीक्षण के लिए थर्मल स्क्रीनिंग गन की सप्लाई नहीं होने से अभाव है। दस गन की मांग की गई है ताकि वर्कशॉप के तीनों गेट पर स्टाफ का परीक्षण किया जा सके। हालांकि कारखाना में विविध स्थानों पर हेण्ड फ्री पेडल वाशबेसिन लगा दिए गये हैं, शत-प्रतिशत मास्क वितरित किए गए हैं। इसके अलावा वर्कशॉप के उन कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली है जो बाहर हैं या बाहर से आते हैं। इन कर्मचारियों को पहले अस्पताल भेज कर परीक्षण कराया जाएगा। इसके बाद ही उन्हें कारखाना में काम पर आने दिया जाएगा।