बाल कल्याण समिति द्वारा शिशु विहार आश्रम का किया गया निरीक्षण

झांसी। बाल कल्याण समिति द्वारा शिशु विहार आश्रम का निरीक्षण किया गया। शिशु विहार आश्रम में बाल कल्याण समिति द्वारा सभी बच्चों से बातचीत की गई उपस्थिति रजिस्टर के अनुसार सभी बच्चों की जांच की गई खाने की गुणवत्ता को भी देखा गया जहां बच्चे विश्राम करते हैं उस जगह को भी देखा गया शिशु विहार आश्रम में स्वच्छता व दस्तावेजों की जांच व स्टाफ से भी मुलाकात की गई। जांच के दौरान शिशु विहार आश्रम में सभी चीजों को उचित रूप से पाया गया। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने आश्रम की संचालिका को निर्देश दिए कि आश्रम को नगर निगम द्वारा समय-समय पर सैनिटाइज कराएं, कोई भी बाहरी व्यक्ति को आना वर्जित है अगर कोई व्यक्ति आता है तो उसका नाम नंबर पता कार्य का उद्देश्य जरूर दिखाएं। इस क्रम में पूछा गया कि आपकी संस्था में 1 महीने के अंतराल में कोई विदेश से आया हो तो उसकी सूचना तुरंत दी जाए, बच्चों से मिलने बिल्कुल नहीं दिया जाए। अगर कोई भी समस्या आती है तो आप तत्काल बाल कल्याण समिति वा प्रशासन को सूचना दें। रेलवे चाइल्ड लाइन काउंसलर भारती गहलोत ने सभी बच्चों को कोरोना वायरस से बचने हेतु संबंधित जानकारी दी जैसे कि हर आधे घंटे में अपने हाथों को 20 सेकेंड तक साबुन से साफ करें,एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें, मुंह पर मास्क लगाएं, अगर किसी स्टाफ या बच्चों को सर्दी, जुखाम, खांसी, सांस लेने में तकलीफ समय-समय पर बुखार आना, इत्यादि आए तो संस्था इंचार्ज को सूचना करें इससे कि वह आपको समय पर इलाज दिला सकें। सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सदस्य अनिल कुमार, नासिर अली, राजीव लोचन मिश्रा, रेलवे चाइल्डलाइन समन्वयक बिलाल उल हक, काउंसलर भारती गहलोत, संदीप सिंह,हेमलता, रेखा आर्य,आदि उपस्थित रहे।