
झांसी। आज इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग ऑर्गेनाइजेशन (IRTCSO) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रृंगीऋषि के आह्वान पर कोविड-19 आपातकाल के सहायतार्थ प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए राशि *रु 15,77,762/-* एकत्रित किया था। इस राशि को सिर्फ ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से इकट्ठे किया गया और किसी प्रकार का नकद लेनदेन नहीं किया गया | 15 जून को नज़ीर अहमद मकन्दर महासचिव SWR की अगुवाई में टिकट चेकिंग साथियों ने रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी से मुलाकात की और उनको अनुदानित राशि का चेक सुपर्द किया। साथ मे टिकट चेकिंग विभाग से संबंधित विषयों पर विचार विमर्श कर ज्ञापन भी सौंपा गया। मंत्रीजी ने संगठन के इस प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना की और सरकार की ओर से आभार भी प्रकट किया। IRTCSO द्वारा राष्ट्र को समर्पित ऑनलाइन जमा की गई अनुदानित राशि को स्वीकार करने और समस्यायों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सुरेश अंगडी को संगठन ने आभार व्यक्त किया।








