झांसी। कोरोना वायरस लाक डाउन के दौरान झांसी के अंदर ओरछा गेट में 14 कोरोना वायरस पीड़ित मिलने के बाद ओरछागेट व उससे जुड़े कई क्षेत्रों को हाट स्पाट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इन क्षेत्रों से आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इसके बावजूद ओरछा गेट निवासी एस एस ई महेश पांखरे के रेलवे वर्कशाप में ड्यूटी पर आने जाने से कारखाना में कर्मचारियों में भय व्याप्त था। इस सम्बन्ध में आज sahujagran.com द्वारा सीडब्ल्यूएम व रेलवे के उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि इस को लेकर वर्कशाप में स्टाफ परेशान है कि खतरा बढ़ सकता है। इसको तत्काल सीडब्ल्यूएम ने संज्ञान में लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए। इसी क्रम में डिप्टी सीएमई ने निर्देश दिए कि झांसी में कोरोनावायरस प्रभावित केन्टेनमेंट जोन के जो निवासी हैं उन्हें वर्कशाप में कार्य के लिए नहीं बुलाना है, ऐसे स्टाफ घर से ही ड्यूटी करेंगे एवं फोन पर हमेशा उपस्थित रहेंगे। इस आदेश के जारी होने के बाद कारखाना में स्टाफ ने राहत की सांस ली।