झांसी। झांसी अंतर्राज्यीय बस अड्डे से पत्रकार का बैग उस समय शातिर उठाईगीरों ने उड़ा दिया जब वह छतरपुर जाने वाली प्राइवेट बस में बैग को सीट के ऊपर बने रैक में रखकर बैठ गये और कुछ देर बाद बैग छोड़ कर चाय पीने उतर गये। जब लौटे तो बैग गायब था। पुलिस द्वारा मामले में जांच पड़ताल की, किंतु बैग का कोई सुराग नहीं लगा।

इस मामले में पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र अरजरिया निवासी वीआईपी 01, इन्द्रप्रस्थ गार्डन, सागर रोड, छतरपुर म.प्र. ने बताया कि वह रविवार प्रातः 4 बजे ट्रेन द्वारा झांसी स्टेशन पहुंचे। वहां से छतरपुर म.प्र. स्थित अपने घर आने हेतु ई-रिक्सा से लगभग 4.40 बजे झांसी बस स्टैण्ड पहुंचे और छतरपुर जाने वाली प्राइवेट बस क्रमांक यूपी 95 एटी 4289 में अपना बैग सहित सामान सीट के ऊपर बने रैक में रखकर बैठ गये। इस दौरान उनके साथी बिहारी लाल गुप्त ने बस जाने में विलम्ब देखकर चाय पीने की इच्छा जाहिर की और वह दोनों बस के पास चाय की गुमटी पर चाय पीने चले गये। वापिस आने पर देखा तो हमारा बैग रैक में नहीं था।

यह देख कर उन्होंने तत्काल बस में सवारियों व स्टाफ से पूछताछ की, सभी ने बैग रखने की पुष्टि की परन्तु उसके अचानक गायब हो जाने पर चोरी की शंका जाहिर की। बस के स्टाफ ने भी ढूंढा परन्तु बैग नहीं मिला। इस पर
वह झांसी बस स्टैंड पर सड़क के किनारे स्थापित पुलिस बूथ पर गये परन्तु वहां पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं मिला तब उन्होंने लगभग 5.10 बजे 112 को काल किया, उत्तर मिला, सहयोग हेतु पुलिस वाहन आया, उसमें मौजूद पुलिस दल को हमने पूरी जानकारी दी, बस में मौजूद सभी यात्रियों ने हमारे बैग की चोरी हो जाने की जानकारी पुलिस दल को दी।

चोरी गए बैग यह था सामान

उन्होंने बताया कि नीले रंग के बैग में दो मोबाइल फोन, रियलमी के फोन में दो सिम 9685643776 तथा 6005977511 नम्बर की थी तथा दूसरा फोन ट्रैगो का था, दो मोबाइल चार्जर, तीन वीटा कैसेट जो सेटलाइट टीवी चैनल्स में उपयोग होती है, आधार कार्ड, पेन कार्ड, वाहन पंजीकरण कार्ड, वाहन बीमा पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रेस कार्ड, सरकार द्वारा जारी प्रेस मान्यता कार्ड, रेलवे द्वारा जारी प्रेस कार्ड, यूथ हास्टल आफ इण्डिया द्वारा जारी कार्ड, विभिन्न संस्थाओं द्वारा जारी कार्ड, एसबीआई के दो एटीएम कार्ड सहित शैक्षणिक दस्तावेज एवं अनेक सम्मान पत्र आदि के साथ कैमरा निकोन कम्पनी, माइक किट, 64 जीबी पेनड्राइव आदि,
6 जोडी कपडे, ट्रेक सूट, धोती-कुर्ता, अंडरगार्मेन्ट्स, तौलिया, साबुन, मंजन, तेल, भोजन पदार्थ, पानी की बोतल, प्रसाद, रुद्राक्ष की माला, एक सिद्ध मणि, पाठ-पूजा से संबंधित पुस्तकें, आसन, धोती, उपरिवस्त्र, आराधना सामग्री आदि, प्रेस बैग, प्रेस किट, 3100 रुपये
रखे थे।

उन्होंने बताया कि विभागीय दायित्वों की पूर्ति हेतु निर्धारित समय पर छतरपुर पहुंचना आवश्यक था, सो प्राथमिकी दर्ज करने हेतु स्वयं उपस्थित नहीं सका। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कर बैग सहित सामान का पता लगवाने का अनुरोध किया है।