इग्नू की उप निदेशक डाॅ0 रीना कुमारी ने किया झांसी इग्नू परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण

झांसी। लखनऊ क्षेत्रीय केन्द्र के (इग्नू) की उपनिदेशक डाॅ0 रीना कुमारी ने इग्नू परीक्षा केन्द्र बिपिन बिहारी महाविद्यालय, झाॅसी अध्ययन केन्द्र 2712 का प्रथम पाली की परीक्षा के समय औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की जाँच की तथा परीक्षा नियंत्रक और अन्य स्टाफ सदस्यों से बात चीत के दौरान परीक्षाओं को निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप् से संचालित करने पर बल प्रदान किया।

इस दौरान डाॅ0 रीना ने जानकारी दी कि इग्नू ने जनवरी 2026 सत्र के लिए सभी स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में रि-रजिस्ट्रेशन आरम्भ कर दिए है। जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 2025 (वार्षिक पाठ्यक्रम) में प्रवेश लिया है उनके लिए 15 जनवरी 2026 तक रि-रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होने जुलाई 2025 सत्र में समेस्टर आधारित पाठ्यक्रम जैसे एमवीए, एमसीए, एमकाॅम, बीसीए आदि में दाखिला लिया है उनको अपने अगले समेस्टर में रि-रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। रि-रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थी इग्नू की बेवसाइट पर जा कर दिए गए लिंक के माध्यम से रि-रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

इग्नू द्वारा सभी विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि अपना रि-रजिस्ट्रेशन स्वयं ही करवायें। दाखिले के समय जो विद्यार्थियों ने यूजर आईडी और पासवर्ड बनाया था उसी का प्रयोग करके विद्यार्थी रि-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। यदि विद्यार्थियों को किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ पर किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं अथवा इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ की ई मेल पर भी अपनी ईमेल भेज सकते है। रि-रजिस्ट्रशन प्रक्रिया पूरी करने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी 2026 है।

इग्नू की उपलब्धियों के बारे में डाॅ0 रीना ने बताया कि अभी हाल में इग्नू और भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत स्किल ट्रेनिंग लागू करने और इग्नू के रिजनल सेन्टर में स्किल सेन्टर स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। नई दिल्ली के कौशल भवन में इग्नू के कुलपति प्रो0 उमा कांजीलाल और एमएसडीई की सचिव देवा श्रीमुखरजी और दोनों संस्थानों के अन्य सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

इस अवसर पर अध्ययन केन्द्र 2712 के समन्वयक प्रो0 किशोर कुमार श्रीवास्तव, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 टी0के0शर्मा, डाॅ0 विजय कुमार यादव, डाॅ0 सिप्पी दासानी, दीपक तिवारी, अंजिल निगम, मनीष, विशाल श्रीवास इत्यादि उपस्थित रहे।