• अपराध समीक्षा बैठक में माफियाओं, अपराधियों पर निरोधात्मक कार्यवाही, त्योहारों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश 

झांसी। अपराध समीक्षा और त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए झांसी आए एडीजी कानपुर जोन भानू भास्कर ने जिले के चिरगांव में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को गोली मारने के घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस लाइन में पुलिस अफसरों और थानेदारों के साथ अपराध समीक्षा कर दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने झांसी की तीन बड़ी घटनाओं को गंभीरता से लेकर उन पर कार्यवाही और लंबित पड़े मामलों का तत्काल खुलासा करने के निर्देश दिए।
रविवार को झांसी आए एडीजी कानपुर जोन भानू भास्कर ने चिरगांव स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर सेल्स मेन के साथ हुई घटना के संबंध में चर्चा की और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पंप संचालक और आस पास से घटना के संबंध में पूछताछ कर घटना कारित करने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए।

एडीजी ने पुलिस लाइन सभागार में पहुंच कर झांसी, ललितपुर, जालौन पुलिस अफसरों और थानेदारों के साथ विन्दुवार अपराध समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आगामी पर्व रक्षा बंधन, मोहर्रम पर यातायात तथा सुरक्षा व्यवस्था के भीड़ भाड़ वाले इलाके ओर बाजारों में पुख्ता इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माफियाओं, टॉप टेन अपराधियों, वांछितों, फरार, इनामियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर चिन्हित करे और कार्यवाही की जाए।

उन्होंने महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों को गंभीरता से लेकर पीड़ित महिला फरियादी को तत्काल न्याय दिलाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में झांसी रेंज झांसी के पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेंद्र सिंह, झांसी एसएसपी शिवहरि मीना, पुलिस अधीक्षक जनपद जालौन रवि कुमार व जनपद ललितपुर के जनपद प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, जनपद झाँसी के समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी गण मोजूद रहे।

सम्मानित किया

जनपद झाँसी में तैनात मुख्य आरक्षी श्यामनाथ सिंह के पुत्र कुमार कार्तिकेय द्वारा आईपीएल एवं रणजी मैंचों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने कुमार कार्तिकेय के लगन एवं परिश्रम को सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।