Oplus_16908288

कांग्रेसी नेता के भाई सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट, तलाश जारी 

झांसी। परिजनों द्वारा पहले ही कहा जा रहा था कि गोली मारकर हत्या कर शव को पटरी पर फेंक दिया गया है, किंतु पुलिस इसे आत्महत्या मान कर चल रही थी पर जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें मृतक के शरीर में 9 जगह चोट के निशान व 2 गोली के निशान उजागर होने पर पुलिस के होश उड़ गए और हत्या की रिपोर्ट दर्ज करना पड़ी।

इस मामले में पूर्व पार्षद वंदना यादव के पुत्र महेंद्र यादव की हत्या के आरोप में प्रेमनगर पुलिस ने कांग्रेस नेता के छोटे भाई जितेंद्र यादव उर्फ जित्तन, नीरज मिश्रा, ऋषभ एवं संजय के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस अब आरोपियों को तलाश रही है।

बुधवार तड़के बल्लमपुर में झांसी-भोपाल रेलवे ट्रैक पर महेंद्र (20) का शव पड़ा मिला था। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही थी, लेकिन महेंद्र के परिजन गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे, पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी। गुरुवार को जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। इसमें महेंद्र की गोली मारकर हत्या की पुष्टि हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक गोली बाएं भौंह से लगकर दाएं भौंह से बाहर निकली। सिर में गोली लगने से ही मौत की पुष्टि हुई। हालांकि पुलिस अफसरों के गले यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं उतर रही है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि गोली लगने और उसके निकलने का जो स्थान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखा गया, वह तार्किक नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ी। शुक्रवार को महेंद्र के छोटे भाई तेजपाल की तहरीर पर पुलिस ने जितेंद्र यादव उर्फ जित्तन यादव, नीरज मिश्रा, ऋषभ एवं संजय यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनागढ़ के तिवारी का हाता निवासी पूर्व पार्षद वंदना यादव के बड़े बेटे महेंद्र प्रताप (20) का शव बुधवार को बल्लमपुर में झांसी-भोपाल रेलवे ट्रैक पर मिला था। पुलिस का कहना था कि उसने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या की। महेंद्र की कॉल डिटेल और रिकॉर्डिंग के आधार पर प्रेम प्रसंग की वजह से आत्महत्या की बात कही गई। वहीं, परिजनों ने महेंद्र की हत्या का आरोप लगाया। उसके दोस्त महेंद्र के खिलाफ प्रेमनगर थाना पुलिस को तहरीर भी दी मगर पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। पुलिस ने दावा करते हुए कहा कि शव का एक्सरे कराया गया, जिसमें गोली लगने अथवा निकलने के कोई निशान नहीं मिले हैं। घटनास्थल और मृतक के शव को देखने के बाद पुलिस मुतमईन थी कि पोस्टमार्टम में भी आत्महत्या की पुष्टि होगी मगर जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गोली लगने से मौत की पुष्टि की गई है। गोली माथे की बाएं भौंहें से गोली लगी और दायें भौंहें से बाहर निकल गई।पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने हत्या और आत्महत्या के एंगिल पर जांच शुरू कर दी है। जिसके चलते पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि महेंद्र प्रताप की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए न सिर्फ प्रेमप्रसंग में आत्महत्या बल्कि हत्या को ध्यान में रखकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। वहीं, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पार्षद पुत्र महेंद्र प्रताप की सिर में गोली लगने से मौत की पुष्टि की गई है। उनका कहना है कि अभी तक की जांच में आत्महत्या के सुराग मिल रहे हैं। जिस लड़के पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है, वह करीब 15 किमी. दूर रहता है।