Oplus_131072
Oplus_0

झांसी। लापरवाही व सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से झांसी में लगातार आग्निकांड हो रहे हैं। इन घटनाओं पर कैसे रोक लगाई जाए या बढ़ती हुई आग को काबू में करने के लिए क्या क्या सुविधाएं रखन अति आवश्यक है, इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इसी के चलते थोड़ी सी चिंगारी से लगने वाली आग बड़ी आग बन जाती है और वह बेकाबू होकर सब कुछ राख कर देती है। इसी प्रकार की घटना सीपरी बाजार के नंदनपुरा श्मशानघाट के निकट आरामशीन पर घटी। लेकिन समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया वर्ना यह बड़ी आगजनी की घटना हो सकती थी।

झांसी के गोविंद चौराहा निवासी पप्पी की सीपरी बाजार क्षेत्र के शिवपुरी रोड स्थित नंदन पुरा शमशान घाट के सामने लकड़ी का गोदाम व आरामशीन है। शनिवार को तड़के गोदाम में रखी लकड़ियों से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते धुआं आग में तब्दील हो गया। इससे पहले की आग अपना बड़ा रूप लेती सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़िया ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया तो सभी ने राहत की सांस ली।

बताया गया है कि गोदाम में लकड़ियों का ढेर काफी ज्यादा था और एक वाहन लकड़ी से लदा खड़ा था। समय रहते आग पर काबू नही पाते तो आज बेकाबू होकर बड़ी घटना कर सकती थी। फिलहाल इस आगजनी की घटना में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, ओर कोई जनहानि नही हुई। दमकल अधिकारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में आगजनी की बढ़ रही है। ऐसे लकड़ियों के गोदामों के पास आग यंत्र और पानी की व्यवस्था करके रखे।