झांसी। जिले के थाना सीपरी बाजार पुलिस ने बरुआसागर नोट घाट पुल से कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक के सुसाइड नोट के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। परिजनों का कहना है कि आरोपी पैसा वापस नहीं कर रहे थे। इसी तनाव में आकर युवक ने अपनी जान दे दी।
थाना सीपरी बाजार के सिद्धेश्वर नगर निवासी सौरभ शर्मा पुत्र राम शरण शर्मा ने आठ अप्रैल को नोट घाट पुल से नीचे कूदकर जान दे दी थी। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। मृतक के बड़े भाई गौरव शर्मा ने पुलिस को बताया कि सौरभ ने राजू साहू निवासी लहरगिर्द, हरक सिंह निवासी उन्नाव गेट एवं बृजेश कुमार निवासी सिद्धेश्वर नगर को मोटी रकम उधार में दी थी लेकिन, अब यह तीनों पैसा वापस नहीं कर रहे थे।

रुपए नहीं मिलने की वजह से सौरभ परेशान रहता था। पैसा वापस मांगने पर आरोपी उसे जान से मार डालने की धमकी दे रहे थे। इससे वह काफी दुखी था। इसी तनाव में आकर उसने सुसाइड नोट लिखा और नोट घाट पुल से जाकर बेतवा नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके छानबीन कराई जा रही है।