झांसी। जिला कुश्ती संघ की बैठक विधान परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंघल के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम के विशिष्ट आतिथ्य में संस्था अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि रामतीर्थ सिंघल ने आश्वासन दिया कि खेलो इंडिया अभियान के तहत झांसी में कुश्ती का ट्रेनिंग सेंटर खुलवाने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
बैठक में कुश्ती की लोकप्रियता व सम्मान को बढ़ावा देने हेतु अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा ने बताया कि पिछले चार ओलंपिक में भारत को कुश्ती में लगातार पदक मिलने से कुश्ती खेल के प्रति काफी बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि जिला कुश्ती संघ अपने व्यापक विस्तार के साथ झांसी जिले के पहलवानों में छिपी खेल प्रतिभा को जागृत करने हेतु खेल प्रशिक्षण शिविर लगायेगी जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती प्रशिक्षक के निर्देशन में उभरते युवा पहलवानों को तकनीकी प्रशिक्षण व आधुनिक सुविधाओं से लैस करके प्रतिस्पर्धा के लिए खेल मंच उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही कैंप लगाया जाएगा एवं जिला कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा। अधिक से अधिक कुश्ती प्रतियोगिताएं मेट पर करायी जाएगी जिससे कि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का समुचित प्रदर्शन अन्य प्रदेशों की तरह अपनी प्रतिभा दिखा सकें। उभरते हुए पहलवान को स्पॉन्सर के माध्यम से जरूरी मदद दिलाने का काम भी किया जाएगा।
झांसी जिले में कुश्ती को प्रोत्साहित करने हेतु जमुना प्रसाद कुशवाहा संचालक झरना अखाड़ा एवं नितिन विलियम्स ने कई सुझाव दिये। संस्था द्वारा आगामी कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर कई निर्णय महत्वपूर्ण लिए।
बैठक में मुख्य रूप से रामकुमार यादव, बैदेही शरण सरावगी, सुजीत अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता रानीपुर, अनिल सेमुअल, किशोरी लाल योगी, मोनी पहलवान, पंकज झां, दीनदयाल पहलवान, आनन्द कुशवाहा, संजीव यादव, नारायण सिंह ग्वाला, सोहन लाल साहू, अरविंद वर्मा दिसू पूर्व पार्षद हंसारी, बृजलाल यादव, सचिन श्रीवास, राहुल यादव, सुरेश यादव, अमर सिंह, सूरज यादव खेल विश्लेषक बृजेंद्र यादव बिल्लू आदि उपस्थित रहे।
सभा का संचालन एवं आभार संस्था सचिव सुंदर ग्वाला ने किया।