झांसी। उमरे झांसी मंडल मुख्यालय में रेलवे आफीसर कालोनी में आग लगने के बाद शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय दांडी यात्रा चौराहे के निकट कचरा घर में आग लग गई। इसके कारण निकटवर्ती रेलवे आउट हाउस में रहने वालों में अफरातफरी मच गई है क्योंकि आग की लपटें बढ़ती जा रही हैं और चारों तरफ धुआं फ़ैल रहा है।
झांसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय गांधी दांडी यात्रा चौराहे से गार्ड/ड्राइवर रेस्टहाउस से कुछ दूरी पर स्थित कचरा घर में शुक्रवार सायं आग लग गई। देखते ही देखते आग व विषैला धुआं आसपास के क्षेत्र में फैलने लगा है। इसके कारण निकटवर्ती आउट हाउस के निवासियों में अफरातफरी मच गई है। आग किन परिस्थितियों में लगी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व रेलवे आफीसर कालोनी में भी रेल विकास निगम कार्यालय के निकट कचरे में आग लग गई थी। इस अग्नि कांड में वहां खड़ी एक कार जल कर खाक हो गई थी। रेलवे क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बना हुआ है। यदि इस पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।