फर्जी सिथौली यार्ड मैनेजर बन कर रेल लाइन को ले जाने को कहा था

झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत सिथौली यार्ड से रेलवे लाइनों की चोरी मामले में आरपीएफ ने उस प्वाइण्ट मैन को दबोच लिया जिसने अपने को सिथौली यार्ड मैनेजर बताते हुए, रेलवे स्टेशन सिथौली से रेलवे लाइन ले जाने हेतु कहा था। आरपीएफ ने उससे एक MP पुलिस का पहचान पत्र जिसमे उसकी दो स्टार में बावर्दी फ़ोटो, एक-एक रेलवे स्टेशन प्रबंधक सिथौली व संदलपुर की मोहर के साथ अन्य आधार, पैन कार्ड आदि जब्त कर लिए।

गौरतलब है कि रेसुब पोस्ट ग्वालियर पर 6 जून 2020 को रेलवे स्टेशन सिथौली यार्ड से रेलवे लाइनों की चोरी (कीमत ₹ 39885) से संबंधित मामला दर्ज कराया गया था। जिसमे अब तक (1)रघुवीर धाकड़ निवासी मुरैना, (2) जगदीश पुत्र रीते निवासी सागर, (3) शैलेन्द्र त्यागी निवासी मुरैना (4) मनीष त्यागी निवासी मुरैना व (5) दिनेश राठौड़ (Receiver) निवासी मुरैना को क्रमशः 07, 1 व 22 जून को गिरफ्तार किया था। सभी गिरफ्तार अपराधियों ने बताया था कि रेलवे स्टेशन ग्वालियर में कार्यरत पॉइंट्समैन मलखान सिंह पुत्र सोबरन सिंह निवासी ग्राम तुरारी, थाना झांसी रोड, ग्वालियर द्वारा अपने को सिथौली यार्ड मैनेजर बताते हुए, रेलवे स्टेशन सिथौली से रेलवे लाइन ले जाने हेतु कहा था। इस आरोपी शैलेन्द्र त्यागी निवासी मुरैना से इसका इस चोरी से संबंधित digital of transfer money सिद्ध हुआ है। इस मामले में फरार रेलवे स्टेशन सिथौली के पॉइंट्समैन मलखान को 10 जुलाई को रेसुब पोस्ट ग्वालियर से SI अजय, SI वी के राय व हमराह स्टाफ ने सिथौली रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि आरोपी वर्तमान में अवकाश में है। दौरान पूछतांछ मलखान ने रेलवे स्टेशन सिथौली से रेलवे लाइन चोरी करवाने का जुर्म स्वीकार किया। छानबीन में मलखान के पास एक MP पुलिस का पहचान पत्र जिसमे मलखान की दो स्टार में बावर्दी फ़ोटो है, एक-एक रेलवे स्टेशन प्रबंधक सिथौली व संदलपुर की मोहर के साथ अन्य आधार, पैन आदि मिले। आरपीएफ को पूछताछ में कयी ऐसे सुराग मिले हैं जिससे साबित होता है कि प्वाइंट मैन नटवरलाल है।