झांसी। साइबर अपराधियों ने झांसी जिलाधिकारी के नाम पर एक अधिकारी को झांसे में लेकर 70 हजार रुपये की ठगी कर सनसनी फैला दी। का अब अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

जनपद के नवाबाद थाने में नागरिक सुरक्षा संगठन के उप नियंत्रण मुनेश कुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पास एक अगस्त की शाम एक अज्ञात नंबर से मेसेज आया था। इस नंबर पर डीएम झांसी की डीपी लगी हुई थी और उनका नाम भी लिखा हुआ था। ठग को डीएम समझकर उन्होंने चैटिंग शुरू कर दी।

ठग के कहने पर उप नियंत्रक ने तत्काल उसे एक शॉपिंग साइट से 70 हजार के ई-कार्ड खरीदकर दे दिए। अगले दिन डीएम से मुलाकात होने पर उन्हें उनके साथ हुए धोखे की जानकारी हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है, इसमें सामने आया है कि ठग ने ई-कार्ड के जरिये ओएलएक्स से खरीदारी की। पुलिस ठगों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।