मास्क फोर्स वाहन में लाउडस्पीकर से जागरूकता संदेश

   

झांसी। नगर क्षेत्र मे सोशल डिस्टेनसिंग एवं लॉकडाउन के संबंध में निर्गत दिशा निर्देशों के शत प्रतिशत अनुपालन हेतु पुलिस अधीक्षक नगर राहुल श्रीवास्तव महोदय एवं क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार, प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार एवं संबंधित थाना क्षेत्रों के चौकी प्रभारियों व मास्क फोर्स की पांच वाहनों के साथ पैदल मार्च किया गया। उनमें लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजन से अपील करते हुए जागरूक किया गया कि वह शासन द्वारा प्रदत्व दिशा निर्देशों का नियमानुसार पालन करें। इसी दौरान नियमों का उलंघन करने वालों के विरुद्ध मौके पर नियमानुसार चलानी कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में 55 स्थानों पर पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर लगवाए गये है। जिनके माध्यम से प्रतिदिन सोशल डिस्टेनसिंग एवं लॉकडाउन के संबंध में अपील की जाएगी। लॉकडाउन अवधि में अबतक झाँसी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही निम्न है। डाउन लागू होने पर उनका उलंघन करने पर जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण
1- धारा 188 IPC के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों की संख्या – 309
2- धारा 188 IPC के अभियोगों में नामित अभियुक्तों की संख्या-909
3- धारा 188 IPC के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों में गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या-703
4- लॉक डाउन का उलंघन करने वाले वाहन चालकों से वसूला गया शमन शुल्क – 1188100 रुपये (ग्यारह लाख अठासी हजार एक सौ रुपये)
5- मुँह पर आवरण(मास्क/गमछा) पहनने पर वसूला गया जुर्माना- 1075400 रुपये (दस लाख पचहत्तर हजार चार सौ रुपये)

—————————-