यात्रियों ने फंदे से बचाया तो गला रेतने की कोशिश की

झांसी। गाड़ी संख्या 09165 साबरमती एक्सप्रेस के s-3 कोच की बर्थ नंबर 9 पर बैठी यात्री 35 वर्षीय रितु कुमारी पत्नी मृत्युंजय मिश्रा ने आज लगभग 20:28 बजे अपने पति से विवाद होने के उपरांत अपने गले में दुपट्टे का फंदा डालकर लटकने की कोशिश की। यह देख कर सह यात्रियों द्वारा तुरंत उसे उतार कर बचा लिया गया। इसके बाद महिला यात्री ने अपने बैग से छोटा चाकू निकालकर अपने गले पर मारने की कोशिश की जिससे मामूली खरोंच आई। मौके पर अनुरक्षण में तैनात पोस्ट झांसी झांसी से कानपुर तक लगे आरपीएफ स्टॉफ प्रधान आरक्षक श्रीलाल सहित तीन सहयोगी तथा जीआरपी एस्कॉर्ट में लगा स्टाफ आ गया। महिला की निगरानी की गई उपरोक्त महिला यात्री को पुखरायां स्टेशन पर उपनिरीक्षक आरपीएफ विक्टर लकरा व जीआरपी स्टाफ द्वारा अटेंड कर उतारने की कोशिश की गई परंतु वह नहीं उतरी। वह अपनी यात्रा छायापुरी से समस्तीपुर बिहार की जारी रखने पर अड़ी रही। उपरोक्त महिला यात्री को गाड़ी के कानपुर स्टेशन पहुंचने पर उप निरीक्षक प्रशांत मिश्रा आदि स्टाफ ने अटेंड किया। वहां पहुंचे रेलवे डॉक्टर गौरव ने अटेंड कर प्राथमिक उपचार दिया। उसके गले में मामूली सी खरोंच के निशान थे।