झांसी। 7 सितंबर को आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त चैकिंग के दौरान वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 02/03 पर बॉम्बे एंड साइड जीआरपी थाने उतरने वाले पुल पर पहुंचे। वहां बनी बेंच पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। तलाशी लेने व पूछताछ करने पर उसके पास 27.519 किग्रा बजनी चांदी के आभूषण मिले। उसने बताया कि यह आभूषण वह धौलपुर से खरीद कर महोबा ले जा रहा है। उसने स्वीकार किया कि आभूषण बिना जी एस टी चुकाए ले जा रहा है। इस उक्त को मय चांदी के आभूषणों के जीआरपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

पकड़े गए यात्री ने अपना नाम विनोद अग्रवाल पुत्र स्व रामसेवक अग्रवाल निवासी इलाहाबाद बैंक के पीछे अल्लाह चौक गांधी नगर ,थाना कोतवाली जिला महोबा बताया। आभूषण की कीमत लगभग 14,30000 रु बताई गई है। इस मामले में अग्रिम कार्रवाई हेतु जीएसटी व आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है।