झांसी । चित्रा चौराहे से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर थाना नवाबाद क्षेत्र में सरे-आम एक युवक ने पेड़ पर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली और किसी को पता नहीं लगा जबकि घटना स्थल जीआरपी थाने से कुछ दूरी पर है।
स्टेशन मार्ग पर लवे सड़क पेड़ की एक शाखा से गले में कसे फंदे से लटक रहे अर्धनग्न अवस्था में युवक का शव देख लोग आने जाने वाले घबरा गये। मृतक जींस पहने था जबकि उसके ऊपर कोई कपड़ा नहीं था। राहगीरों से सूचना पाकर नवाबाद और फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुँच गई। शव को उतारकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है। मृतक कौन है व कहां से आया और किन परिस्थितियों के चलते उसने सरेआम फांसी लगाकर क्यों आत्महत्या की आदि सवाल अनुत्तरित हैं।